Trending Nowशहर एवं राज्य

गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर दो जनवरी को  ऐच्छिक अवकाश घोषित

रायपुर | राज्य शासन द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जयंती पर दो जनवरी 2020 गुरूवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है। ऐच्छिक अवकाश घोषित करने की अधिसूचना मंत्रालय, महानदी भवन से सामान्य प्रशासन द्वारा जारी कर दी गई है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में विधायक  कुलदीप जुनेजा और छत्तीसगढ़ राज्य अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष  महेन्द्र छाबड़ा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर प्रदेश में गुरू गोविंद सिंह की जयंती पर दो जनवरी को ऐच्छिक अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था। मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य में गुरू गोविंद सिंह जी की जयंती धूमधाम से मनाने के लिए दो जनवरी को ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की थी।
birthday
Share This: