भिलाई | शहर जिला कांग्रेस कमेटी की घोषणा हो गई। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महासचिव पी.एल.पुनिया ने रायपुर एयरपोर्ट में इस आशय की घोषणा की। भिलाई के साथ ही पेंड्रा- गौरेला- मरवाही को भी कांग्रेस का संगठन जिला बनाया गया है। भिलाई को शहर जिला कांग्रेस का दर्जा देने की मांग लगभग दो दशक से लंबित थी। अंततः आज इसकी घोषणा होने से भिलाई के कांग्रेसजनों में हर्ष व्याप्त हो गया है। कांग्रेस के कार्यकर्ता नववर्ष पर मिली पार्टी की इस सौगात को लेकर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।