Trending Nowशहर एवं राज्य

भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने ली चुटकी, कहा- “जो हंटर चलाती थी, बीजेपी ने उसको हटा दिया

रायपुर: भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि “जो हंटर चलाती थी, बीजेपी ने उसको हटा दिया. अब सह प्रभारी नितिन नवीन की पारी है. जब से अजय जमवाल आए हैं, तब से प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष बदल रहे हैं. अब प्रभारी भी बदल दिए. नितिन नवीन कितने दिनों तक रहते हैं, यह देखने वाली बात है.” भारत जोड़ो यात्रा पर सीएम ने कहा कि “जिस जगह से यह यात्रा निकलती थी, हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकलते थे. बच्चे, जवान, महिलाएं, सभी वर्ग के लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का गजब उत्साह है. पूरे देश की निगाह राहुल गांधी के पद यात्रा पर है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 नये जिलों के दौरे से वापस रायपुर लौटे है. इस दौरान रायपुर के हेलीपैड में मीडिया से बातचीत की. सीएम ने बताया कि “आज 2 जिले का शुभारंभ हुआ. लोगों में काफी उत्साह था. लोगों की मांग वर्षों से लंबित थी. जो आज पूरा हुआ है. लोग काफी खुश नजर आ रहे है. नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा है कि “महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ नहीं बोला. पेट्रोल, गैस, डीजल पर कुछ नहीं कहा. लेकिन स्काईवॉक के बारे में उन्होंने जरूर कहा. यदि ढहाना चाहते स्काईवॉक को, तो साढ़े 4 साल बीत गए है. यह स्काईवॉक डॉ रमन सिंह और राजेश मूणत की कमीशन खोरी का स्मारक है. उसको हम लोग नहीं तोड़ेंगे नड्डा जी! आप चिंता न करें.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: