Trending Nowशहर एवं राज्य

OMG : IPS पति के अफेयर से परेशान पत्नी ने अमित शाह को लिखा पत्र, अब अफसर साहब का हाल बेहाल

OMG: Troubled by IPS husband’s affair, the wife wrote a letter to Amit Shah, now the condition of the officer is in trouble

उत्तरप्रदेश। यूपी कैडर में 2009 बैच के IPS अफसर अखिलेश चौरसिया का तबादला कर दिया गया है. अखिलेश चौरसिया CBI चंडीगढ़ में तैनात थे| अब उन्हें हेडक्वार्टर में ट्रांसफर कर दिया गया है। अखिलेश चौरसिया पर उनकी (पत्नी) अहलिया स्फूर्ति मिश्रा ने कई संगीन आरोप लगाएं। IPS की पत्नी ने गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी समेत कई अफसरों को खत लिखा था। उसके बाद अखिलेश चौरसिया का ट्रांसफर हेडक्वार्टर में किया गया।

दरअसल, उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अफसर अखिलेश कुमार चौरसिया की अहलिया स्फूर्ति मिश्रा ने उन पर इल्ज़ाम लगाया है कि उनके कई महिलाओं के साथ अफेयर्स हैं। अहलिया ने उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स के रिश्तों में गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, चीफ सेक्रेटरी आरके तिवारी समेत कई अफसर को खत लिखकर उनके खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की थी I

बता दें कि IPS अखिलेश कुमार चौरसिया के खिलाफ पत्नी स्फूर्ति मिश्रा खुद भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडाइरेक्ट टैक्सेज़ एंड कस्टम में सुपरिटेंडेंट हैं। गृह मंत्री अमित शाह को लिखे गए खत में स्फूर्ति मिश्रा ने अपनो अपने पति के खिलाफ कुछ सबूत भी दिए थे। आईपीएस अखिलेश चौरसिया की बीवी का दावा है कि शादी के बाद भी IPS की आदतों में सुधार नहीं आया हैं।

 

 

Share This: