OMG : युवती के साथ रंगरलियां मनाते हुए आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए महिला IAS के पति

Date:

OMG: Husband of female IAS caught in objectionable condition while having fun with girl

पंजाब में देह व्यापार में शामिल युवतियों और इनके पास ग्राहक बनकर आने वाले लोगों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। वहीं इस कड़ी में जब लुधियाना में पुलिस ने रेड की तो मौके से एक ऐसे शख्स को पकड़ा। जिसने सबको चौंका दिया। यहां पंजाब की एक महिला आईएएस का पति एक युवती के साथ रंगरलियां मनाते हुए आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को ही अपनी गिरफ्त में ले लिया।

बताया जाता है कि, लुधियाना पुलिस ने पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के नजदीक एक कोठी में शुक्रवार देर रात रेड की थी। पुलिस का कहना है कि, दोनों से ही पूछताक्ष की जा रही है। पकड़ी गई युवती लुधियाना की रहने वाली है। वहीं महिला आईएएस का पति मुक्तसर साहिब का रहने वाला बताया जा रहा है।

पुलिस को पहले पता नहीं था कि महिला आईएएस का पति है

बताया जाता है कि, रेड के दौरान जब पुलिस ने महिला आईएएस के पति को युवती संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा तो उस दौरान दोनों को बस गिरफ्त ले लिया गया और थाने लाया गया। यहां बाद में पता चला कि जो शख्स है वो पंजाब में ही एक महिला आईएएस अफसर का पति है। बताया जाता है कि, जानकारी होने के बाद पुलिस के एक अधिकारी ने महिला आईएएस से बात भी की और उन्हें इसके बारे में बताया। पति की गंदी हरकतों को सुन महिला आईएएस ने भी कह दिया कि जो भी कार्रवाई बनती है करो।

शिकायतों पर मारी थी रेड

पुलिस के पास शिकायतें आ रहीं थीं कि कोठी में पंजाब व देश के अन्य हिस्सों के साथ-साथ विदेशी युवतियां आती हैं। कोठी में युवतियों को कमरे दिए जाते हैं और गंदा काम किया जाता है। इलाके के लोग युवतियों के इस कदर आने-जाने से परेशान हो रहे थे। जिसके बाद शुक्रवार रात पुलिस के पास गुप्त सूचना आई कि एक शख्स एक युवती के साथ कोठी में पहुंचा है। इसके बाद पुलिस ने कोठी में रेड कर दी।

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG ACCIDENT NEWS : रेफर मरीज ले जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, EMT गंभीर रूप से घायल

CG ACCIDENT NEWS: मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी। जिले के नेशनल हाईवे...

Bihar Election: तेजस्वी के नाम पर कांग्रेस ने भरी हामी…

Bihar Election:  पटना । बिहार में आगामी चुनाव को...