OMG: Chilli inserted in genitals, children fed urine, then humanity is ashamed
डुमरियागंज । उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के कोनकटी चौराहे पर एक पोल्ट्री फार्म संचालक ने पैसा व मुर्गा चोरी के आरोप में दो नाबालिग बच्चों के साथ मानवता की सभी हदें पार कर दी। बच्चों को बांधकर पहले पीटा गया फिर पेशाब पिलाकर उनके गुप्तांग में मिर्ची डालकर पेट्रोल का इंजेक्शन लगा दिया। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है, जिसका वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने पूछताछ के लिए घटना में शामिल कुछ लोगों को उठाया है। एएसपी सिद्धार्थ ने भी घटनास्थल का जायजा लेते हुए पीड़ितों से मुलाकात की।
यह है मामला –
कोनकटी चौराहे पर सऊद पुत्र आजम पोल्ट्री फार्म संचालित करता है। वह और उनके स्वजन इसकी देखभाल करते हैं। शुक्रवार दोपहर दो बजे लगभग सऊद व उनके साथ शामिल चार अन्य लोगों ने तुरकौलिया तिवारी व झहरांव के दो नाबालिग बच्चों को पैसा व मुर्गा चुराने के आरोप में पकड़ लिया। फार्म के अंदर बांधकर दोनों को बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं दोनों बच्चों को जबरिया मिर्चा खिलाकर बोतल में पेशाब भरकर पिलाया और गुप्तांग में हरी मिर्ची तोड़कर डालने के साथ ही पेट्रोल का इंजेक्शन भी लगा दिया। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद पीड़ितों के स्वजन ने पथरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। घटना में एक पीड़ित नाबालिग हिंदू बताया जा रहा है जिसको लेकर इंटरनेट मीडिया पर अलग से बहस छिड़ी हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी सिद्धार्थ ने पीड़ितों से मुलाकात की और कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बिना पंजीयन बिक रहा था चिकन –
पोल्ट्री फार्म संचालक पिछले तीन वर्ष से बिना पंजीयन न सिर्फ फार्म का संचालन कर रहा था बल्कि मौके पर वह मुर्गों को काटकर बेंचता भी था। जबकि नियम है कि अगर पोल्ट्री फार्म पर मुर्गे काटकर बेंचे जाते हैं तो उस फार्म का पंजीयन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में होना चाहिए। डीओ जीके दुबे ने बताया कि उन्हें इसकी की जानकारी नहीं थी विभाग जांच कर संचालक पर कार्रवाई करेगा।
पीड़ितों का तत्काल कराएं उपचार –
बेवां सीएचसी के अधीक्षक डा. श्रवण तिवारी ने बताया कि कमर पर अगर पेट्रोल का इंजेक्शन दे दिया गया है तो सबसे पहले तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराएं। क्योंकि पेट्रोल रक्त में संचारित होकर गुर्दा, ह्दय पर बुरा असर डाल सकता है। धीरे-धीरे खून में मिला पेट्रोल नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाकर लकवे की स्थिति उत्पन्न कर सकता है।
एएसपी सिद्धार्थ ने कहा कि पथरा पुलिस को तहरीर मिल चुकी है। छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल लोगों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।