कड़ाके की ठंड और बारिश के बीच राजधानी के अधूरे स्काई वॉक के नीचे वृध्द की मिली लाश
रायपुर। प्रदेश भर में हुई बारिश के बाद अब कड़ाके की ठंड शुरु हो गई है. इसी बीच राजधानी के जेल रोड स्थित कृष्णा काम्पलेक्स के सामने एक वृद्ध का शव मिला है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. शव को और पहनावे को देखकर माना जा रहा है कि मृतक कोई विक्षिप्त व्यक्ति रहा होगा। जो कि घूम-घूम कर अपना जीवन यापन करता रहा होगा और फु टपाथ या दुकानों के सामने स्थित जगह में ही रात बिताता होगा. गुरुवार को हो रही बारिश से बचने के लिए वह वहां अधूरा निर्मित स्काई वॉक के नीचे शरण लिया होगा. शुक्रवार को उसका शव जेल रोड स्थित डिवाइडर के बीचों बीच पड़ा मिला. दोपहर 12 बजे के आसपास वहां से गुजरने वाले लोगों ने उसका शव देखा. फिलहाल पीएम के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी मौत की वजह भूख और ठंड थी या फि र दूसरी.
बता दें ठंड से बचने के लिए नगर निगम द्वारा शहर में कई जगह अलाव की व्यवस्था भी की गई है. लेकिन गुरुवार दिन से हो रही बारिश ने निगम की इस व्यवस्था पर पानी फेर दिया। गौरतलब है कि राजधानी में बड़ी तादाद में ऐसे लोग मौजूद हैं जिनके पास सर छुपाने के लिए जगह नहीं है और खाने के लिए दो जून की रोटी भी नसीब नहीं होती. ऐसे लोगों को विचरित करते और ठंड में ठिठुरते हुए स्टेशन, बस स्टैण्ड, बाजार जैसी जगहों में देखा जा सकता है ।