
नई दिल्ली : हिंदू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था. इस साल जन्माष्टमी का महापर्व 18 अगस्त, गुरुवार यानी आज मनाया जा रहा है. यह पर्व बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन श्री कृष्ण के बाल रूप की पूजा की जाती है. भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि जब रोहिणी नक्षत्र से जुड़ती है तो कृष्ण जयंती के नाम से जानी जाती है. इस दिन श्री कृष्ण को कुछ चीजें अर्पित करना काफी शुभ माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण को क्या अर्पित करें.
जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के लिए छप्पन भोग बनाना चाहिए और जो भी छप्पन भोग बनाए, उन सभी चीजों में नारियल का इस्तेमाल जरूर करें. ऐसा करने से श्री कृष्ण प्रसन्न होंगे और आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति भी होगी. जन्माष्टमी के दिन शंख में गाय का कच्चा दूध भरकर श्री कृष्ण को उससे स्नान कराना चाहिए. उसके बाद उनकी मूर्ति को साफ करके गंगा जल से स्नान कराएं. फिर उनको साफ कपड़े से पोंछ कर नए वस्त्र पहनाएं. उसके बाद श्री कृष्ण को झूले या सिंहासन पर बैठाएं. संभव हो तो श्री कृष्ण को पीले या लाल रेशमी कपड़े पर ही बैठाना चाहिए इससे सुख समृद्धि की कमी नहीं होगी.
इसके अलावा जन्माष्टमी के दिन शाम के समय तुलसी जी का पूजन करना चाहिए. इसके साथ ही “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम:” मंत्र का जन्माष्टमी के दिन 11 बार जाप करना चाहिए. आप जितना ज्यादा इस मंत्र का जाप करेंगे, उतना ही आपको फायदा होगा और अगर किसी का कोई कर्ज चढ़ा हुआ है तो वह व्यक्ति कर्ज मुक्त हो जाएगा. चाहे तो आप “हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे – हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे” इस महामंत्र का जाप भी कर सकते हैं.
इसके अलावा जन्माष्टमी के दिन गाय के दूध में केसर मिलाकर 12 बजे श्री कृष्ण का अभिषेक करें यानी जिस समय बाल गोपाल का जन्म होता है. ऐसा करने से आपके घर में सुख समृद्धि हमेशा बनी रहेगी. आपके घर में धन की कमी कभी नहीं होगी. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी और पीढ़ी दर पीढ़ी अगर आप हर जन्माष्टमी पर इसी तरह पूजा करेंगे तो आपके घर में कभी भी परेशानियां नहीं आएंगी. आपका घर खुशियों से भरा रहेगा.
जन्माष्टमी के दिन 11 छोटी कन्याओं को खीर का भोग लगाएं और हर शुक्रवार के दिन ऐसे ही 11 छोटी कन्याओं को खीर खिलाएं. ऐसा करने से भगवान श्री कृष्ण आपसे प्रसन्न होंगे और आपकी जो भी आर्थिक परेशानियां हैं वह सारी समाप्त हो जाएंगी.