Trending Nowशहर एवं राज्य

OATH TAKING CEREMONY : बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी, 16 विधायकों ने भी मंत्रिपद की ली शपथ

OATH TAKING CEREMONY: After BJP’s historic victory, Bhupendra Patel was crowned for the second time, 16 MLAs also took oath as ministers

अहमदाबाद। गुजरात में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद भूपेंद्र पटेल की दूसरी बार ताजपोशी हो गई. भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को सीएम पद की शपथ ली इससे पहले भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में पिछले कार्यकाल के लिए शपथ ली थी. भूपेंद्र पटेल के अलावा 16 विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली. बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण को मेगा शो बनाने की पूरी कोशिश की. उनके शपथ ग्रहण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए. भूपेंद्र पटेल को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

इन मंत्रियों ने ली शपथ –

कैबिनेट मंत्री

1- कनुभाई देसाई
2- ऋषिकेश पटेल
3- राघवजी पटेल
4- बलवंत सिंह राजपूत
5- कुंवरजी बावलिया
6- मुलुभाई बेरा
7- भानुबेन बाबरियाठ
8- कुबेर डिडोर.

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

9- हर्ष सांघवी
10- जगदीश विश्वकर्मा

राज्यमंत्री

11- मुकेश पटेल
12- पुरुषोत्तम सोलंकी
13- बच्चू भाई खाबड़
14- प्रफुल्ल पानसेरिया
15- भीखू सिंह परमार
16- कुंवरजी हलपति

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: