NURESE RAPE & MURDER : नर्स से रेप, लूट और हत्या, फिर कोलकाता जैसी हैवानियत

Date:

NURESE RAPE & MURDER: Rape, robbery and murder of a nurse, then brutality like Kolkata

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर से कोलकाता जैसी वारदात सामने आई है. जहां एक नर्स से रेप और लूटपाट के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि नर्स 30 जुलाई से लापता थी, मृतका की बहन ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

दरअसल लापता महिला की लाश कंकाल अवस्था 8 अगस्त को यूपी के बिलासपुर जिले में झाड़ियों में पड़ी मिली थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि महिला से रेप के बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई थी. पुलिस ने जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया. साथ महिला के फोन का EMI नंबर सर्विलांस पर लगया. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के दौरान पुलिस को संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो उसके पीछे-पीछे जाता हुआ दिखाई दे रहा था.

नर्स से रेप, लूट और हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम को सर्विलांस से पता चला कि फोन के EMI नंबर की लोकेशन यूपी के बरेली में है. तुरंत ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो वहां पता चला कि उस फोन को खुशबू पत्नी धर्मेंद्र निवासी तुरसापट्टी थाना शाही जिला बरेली चला रही थी. पूछताछ में यह भी सामने में आया कि उसका पति धर्मेंद्र भी फोन का इस्तेमाल करता है. दोनों मौके से फरार मिले, जिसके बाद पुलिस ने धरपकड़ के लिए टीम लगा दी और फोन की लोकेशन को देखते रहे.

जांच के दौरान पुलिस को धर्मेंद्र की लोकेशन राजस्थान के जोधपुर में मिली. पुलिस टीम ने उसे मंगलवार को पकड़ लिया और देहरादून ले आई. पूछताछ में धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह पिछले पांच छह महीनों से जाफरपुर के एक गेहूं फैक्ट्री में काम कर रहा था. 30 जुलाई को उसे सुनसान अंधेरे में अकेली महिला जाते हुए दिखाई दी. इसके बाद उसने अपना बैग एक खाली स्थान पर रखा और महिला को पकड़कर उसका मुंह दबाते हुए झाड़ियों में ले गया. लूट के साथ उसका रेप भी किया. जब महिला के शोर और संघर्ष करने की कोशिश की तो उसके स्टाल से गला घोंट दिया.

फोन के EMI नंबर से पुलिस आरोपी तक पहुंची

महिला का मोबाइल लूटने के बाद उसके साथ रेप किया फिर उसकी पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया. बरेली जाकर उसके फोन में अपना सिम डाला और इस्तेमाल करने लगा. जब उसे पुलिस की भनक लगी तो वह जोधपुर फरार हो गया. इस मामले पर एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी धर्मेंद्र ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के नए अध्यक्ष

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य अनुसूचित जनजाति...

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मैटस विश्वविद्यालय में विशेष कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मैटस...