NO HELMET NO PETROL RAIPUR : नो हेलमेट नो पेट्रोल, आज से रायपुर में कड़ी कार्रवाई को तैयार पुलिस ..

NO HELMET NO PETROL RAIPUR : No helmet no petrol, police ready to take strict action in Raipur from today…
रायपुर। राजधानी रायपुर में 1 सितंबर से बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह निर्णय छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने लिया है और प्रशासन ने इसका पूरा समर्थन किया है।
अगर कोई बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने को लेकर विवाद या हंगामा करेगा, तो पुलिस सीधे कार्रवाई करेगी। पेट्रोल पंप कर्मचारी इस संबंध में शिकायत डायल 112 पर कर सकते हैं।
पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 7 महीनों में रायपुर में हेलमेट नहीं पहनने के कारण 214 लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, सीट बेल्ट न पहनने से 20 से अधिक लोगों की जान गई है, जिनमें अधिकांश कार चालक हैं।