Trending Nowशहर एवं राज्य

ED पर प्रताड़ना का आरोप लगाने वाले निखिल की 7 दिन बढ़ी रिमांड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोयला लेवी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ED पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाने वाले आरोपी निखिल चंद्राकर की पुलिस रिमांड बढ़ गई है। विशेष अदालत ने निखल चंद्राकर की 7 दिन की पुलिस रिमांड दी है। निखिल अब 7 जुलाई को कोर्ट में पेश होगा। इस दौरान ED उससे और पूछताछ करेगी। बता दें कि आरोपी निखिल ने ED पर ज्यादती का आरोप कोर्ट में अपने वकील के मार्फ़त लगाया था।

जानकारी के मुताबिक उसने अफसरों-नेताओं का नाम लेने का दबाव बना रही है ED कहा था। पहली बार उसके ही आवेदन पर ED की ज्यादती का मामला अदालत पहुंचा। निखिल चंद्राकर ने कहा था कि दस्तावेजों पर बिना पढ़ाए हस्ताक्षर करा लिए हैं। बता दें कि ED के अधिकारियों ने उसे 23 दिसम्बर 2022 को उसके घर से बिना कोई नोटिस दिए उठा लिया था। रात भर उससे क्रूरतापूर्ण व्यवहार करते हुए उसे एक लॉकअप में 24 घण्टों से भी अधिक समय तक रखा गया।

24 दिसम्बर को उसकी तबीयत खराब होने के बाद भी एजेंसी के अफसरों-कर्मचारियों ने उसका इलाज नहीं कराया। खाना भी नहीं दिया और न ही छोड़ा था। निखिल चंद्राकर की ओर से अधिवक्ता सोएब अल्वी ने यह मामला अदालत के सामने पेश किया है।

advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: