NIJAAT ABHIYAAN : रायपुर पुलिस के निजात अभियान से जुड़ नशे के विरुद्ध अपील जारी कर रहे बॉलीवुड, टीवी कलाकार और छत्तीसगढ़ के सेलिब्रिटीज

Date:

NIJAAT ABHIYAAN: Bollywood, TV actors and celebrities of Chhattisgarh are issuing an appeal against drug addiction in connection with Raipur Police's Nijaat campaign.

रायपुर। रायपुर पुलिस के ड्रग्स, नारकोटिक्स व अवैध नशे के विरुद्ध निजात अभियान के समर्थन में बॉलीवुड, टीवी के प्रसिद्ध गायक, कलाकारों आशुतोष राणा, आदित्य पंचोली, अदा शर्मा, प्रभु देवा, अरबाज खान, राजपाल यादव, पीयूष मिश्रा, वीरेंद्र सक्सेना, सुनील ग्रोवर, भगवान तिवारी, शाहवर अली, यश अजय सिंह, परितोष त्रिपाठी, मनमोहन तिवारी, मुश्ताक खान, आसिफ खान, गायक कैलाश खेर, हंसराज रघुवंशी, कविता कृष्णमूर्ति आदि ने वीडियो संदेश में लोगों से नशे के विरुद्ध अपील की है।

छत्तीसगढ़ के वर्तमान में विधायक व पूर्व अभिनेता श्री अनुज शर्मा तथा प्रमुख गायक, कलाकार प्रकाश अवस्थी, राकेश शर्मा, मोना सेन, लोक गायिका ममता चंद्राकर, तीजन बाई, दिलीप षडंगी, सुनील तिवारी, अंचल शर्मा, जाकिर हुसैन, गोपाल सिंह, योगेश अग्रवाल सहित अन्य ने इस अभियान से जुड़कर पुलिस की सहायता करने की अपील की है। ये अपील लोगों विशेषकर युवाओं को प्रभावित कर रही हैं। अन्य सेलिब्रिटी भी इससे जुड़ रहे हैं।

माह फरवरी से शुरू किए गए नशे के विरुद्ध जनजागरुकता के तहत स्कूल कॉलेज, शहर व गांव में सार्वजनिक जगहों पर जनसहभागिता के साथ कुल 1402 कार्यक्रम किए गए। जिले में सैकड़ों जगहों पर जन सहयोग से नशे विरुद्ध स्लोगन वाला वॉल-राइटिंग और फ्लेक्स लगा है।

निजात नाम से जारी रैप सॉन्ग और रंग रंग के नशा गीत युवाओं के बीच पॉपुलर हो रहा है। नशे विरुद्ध जिंगल्स युक्त से नशे विरुद्ध प्रचार किया जा रहा है। इन सभी जागरूकता कार्यक्रम से सकारात्मक परिणाम आए है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG BIG BREAKING : इस्पात संयंत्र में क्लिनिकल फर्नेस के ब्लास्ट, हादसे में 6 मजदूरों की मौत

CG BIG BREAKING: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में...

CG ACCIDENT NEWS: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, हादसे में 3 की मौके पर मौत

CG ACCIDENT NEWS: कांकेर। नेशनल हाईवे-30 पर गुरुवार तड़के...