NEW RULE FROM MAY 2023 : GST से लेकर LPG, CNG और PNG जैसी चीजों में बदलाव, महीने का बिगड़ेगा बजट ..

Date:

NEW RULE FROM MAY 2023: Changes in things like GST to LPG, CNG and PNG, the budget of the month will deteriorate ..

नई दिल्ली। मई से जीएसटी से लेकर एलपीजी, सीएनजी और पीएनजी जैसी चीजों में बदलाव हो सकता है. इसका असर आपकी जेब पर सीधा पड़ेगा और महीने का बजट बिगड़ सकता है.

मई का महीन कुछ दिनों में शुरू होने वाला है. ऐसे में हर महीने की तरह इस माह भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं. एलपीजी, जीएसटी और एटीएम जैसे नियमों में बदलाव होने वाला है.

सीएनजी के दाम में भी बदलाव हो सकता है. अगर प्राकृतिक गैस कंपनियों की ओर से समीक्षा के दौरान अच्छे रिजल्ट आते हैं तो इसमें कटौती हो सकती है.

एक मई से सबसे बड़ा बदलाव जीएसटी को लेकर होने वाला है. इस बदलाव के तहत अब 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाले बिजनेसमैन को अपने ​जीएसटी टांजेक्शन की रसीद इनवॉइस रजिस्ट्रेशन पोर्टल (IRP) पर सात दिन के अंदर ही अपलोड करनी होगी. अगर अपलोड नहीं होती है तो जुर्माना देना पड़ेगा.

तेल कंपनियों की ओर से महीने के अंत में समीक्षा की जाती है, जिससे उम्मीद की जाती है कि एलपीजी गैस प्राइस की कीमत बदलेगी. 1 अप्रैल को कमर्शियल गैस के दाम में 91.50 रुपये की कटौती हुई थी. वहीं मार्च में 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था और 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 350 रुपये महंगा हुआ था. इस बार भी बदलाव की उम्मीद है

पीएनबी अकाउंट होल्डर के लिए भी नया नियम लागू होने जा रहा है. अगर कोई पीएनबी खाताधारक, जिसके अकाउंट में पर्याप्त पैसा नहीं है और वह फिर भी ट्रांजेक्शन करता है तो उससे 10 रुपये और जीएसटी चार्ज वसूला जाएगा.

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...