Trending Nowशहर एवं राज्य

NEET UG 2024 BREAKING : नीट के नतीजों पर उठी CBI जांच की मांग !

NEET UG 2024 BREAKING: Demand for CBI inquiry raised on NEET results!

नई दिल्ली। देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक नीट यूजी पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने NEET 2024 में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग की है। जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने एनटीए को लिखे एक पत्र में हाल ही में आयोजित नीट परीक्षा में कथित अनियमितताओं पर प्रकाश डाला है। साथ ही सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दोबारा परीक्षा आयोजित कराने का अनुरोध किया है।

जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने लगाया आरोप –

आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क की ओर से एनटीए को लिख पत्र में कहा गया है कि नीट यूजी में कुछ छात्रों ने 718 और 719 अंक प्राप्त किए हैं, जो सांख्यिकीय दृष्टि से संदिग्ध है। पत्र में कहा गया है कि इन छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने के पीछे कोई तर्क नहीं है और न ही एनटीए ने कोई लिस्ट साझा की है। इसके अलावा जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने यह भी आरोप लगाया कि NEET 2024 का पेपर कई जगहों पर लीक हुआ लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

मई में हुई थी परीक्षा –

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 5 मई को किया गया था। यह परीक्षा देश के 571 और विदेश के 14 शहरों में दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक हुई थी। वहीं, नीट यूजी का रिजल्ट 4 जून को जारी किया गया। नीट यूजी में इस साल करीब 67 बच्चों ने 720 स्कोर किया है। इतिहास में पहली बार एक साथ 67 बच्चों ने 720 अंक हासिल किए हैं। ऐसे में रिजल्ट पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं।

Share This: