
केंद्र और राज्य सरकार पर लगाया ये आरोप
बीजापुर। नक्सल संगठन ने 2 से 8 दिसबर तक PLGA की 23वीं वर्षगांठ मनाने का ऐलान किया है. माओवादियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट में पिछले 11 महीनों में माओवाद प्रभावित राज्यो में 54 कामरेड्स की मौत का आंकड़ा जारी किया है.
नक्सल संगठन ने केंद्र और राज्य सरकार पर माओवाद संगठन के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई का आरोप लगाया है. वहीं PLGA के जवाबी हमलों से सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति को प्रभावित करने का दावा किया है।