chhattisagrhTrending Now

Naxalite-Police Encounter Update : बीजापुर में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अब-तक 8 नक्सली मारे गए

बीजापुर। गंगालूर थाना क्षेत्र स्थित पीडिया के जंगलों में 11 घंटों से जारी मुठभेड़ में पुलिस ने अब तक 8 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. घटनास्थल से नक्सलियों के शव और हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस विभाग में पदस्थ विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मारे गए नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.

एंटी नक्सल ऑपरेशन पर बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा से डीआजी, एसटीएफ, कोबरा और CRPF के करीब 1200 जवान निकले हैं. बड़े नक्सल लीडर्स की मौजूदगी की सूचना पर ऑपरेशन लॉन्च किया गया था. गंगालूर थाना क्षेत्र के पीडिया के जंगलों में 11 घंटों से मुठभेड़ जारी है. एनकाउंटर पर बस्तर आईजी, डीआईजी समेत तीन जिलों के एसपी नजर जमाए हुए हैं.

 

birthday
Share This: