chhattisagrhTrending Now

Naxalite News: बस्तर में हुए मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फर्जी, कहा – पुलिस ने मछली पकड़ने गए ग्रामीण को नक्सली समझ मार डाला

Naxalite News: आये दिन नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ के खबर सामने आते रहते है। जिसे हर बार नक्सलियों ने फर्जी बताय है। इस बार फिर छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है।नक्सलियों ने मारे गए लोगों को निर्दोष बताते हुए पुलिस द्वारा मछली पकड़ने गए हुए ग्रामीण को मारने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस के अधिकारियों ने दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मारने और घटनास्थल से नक्सल सामग्री बरामद करने का दावा किया है।

दरअसल 23 सितंबर को चिंतलनार थाना क्षेत्रांतर्गत करकनगुड़ा इलाके में नक्सल बटालियन के कंपनी सदस्यों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। जवानों को नक्सल उन्मूलन अभियान के दौरान सामना हुआ, जहां इस मुठभेड़ में पुलिस के अधिकारियों ने दो नक्सलियों को मुठभेड़ में मारने और घटनास्थल से नक्सल सामग्री बरामद करने का दावा किया है। वहीं इस दावे के बाद नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजन के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर इस पूरे घटनाक्रम को फर्जी बताया है। मारे गए लोगों को निर्दोष बताते हुए कहा है कि, पुलिस ने मछली पकड़ने गए हुए ग्रामीण को मारने का आरोप लगाया है।

ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

घटना के बाद ग्रामीण इक्कठा होकर पूरे घटनाक्रम को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शव के साथ चिंतलनार थाना क्षेत्र के कोत्तागुडा में एकजुट हुए हैं। ग्रामीणों ने नारेबाजी करने के साथ-साथ इस मुठभेड़ को फर्जी बताया है। नदी किनारे सोए हुए लोगों को मारकर नक्सली बताने का आरोप भी लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि, पुलिस जिसे घटना के बाद अपने साथ पकड़कर लाई है नक्सलियों ने उनका कोई संबंध नहीं है।

Share This: