Naxalite News: नक्सलियों ने अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट, मृतक नक्सली पर था 25 लाख का इनाम

Naxalite Surrender News
Naxalite News: बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में कुख्यात नक्सली को उसके ही साथियों ने मौत के घाट उतारा है. मृतक छोटू खैरवार 25 लाख रुपए का इनामी नक्सली था और वह बलरामपुर में कई नक्सल वारदातों में शामिल रहा है. उसका शव झारखंड के छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमगांव जंगल से बरामद किया गया है.
यह घटना छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे झारखंड के लातेहार जिले की है. बताया जा रहा कि माओवादियों के आपसी विवाद में कुख्यात नक्सली छोटू खैरवार की हत्या हुई है.