NAXALITE ENCOUNTER IN NARAYANPUR: Bodies of 5 Naxalites recovered, searching continues…
नारायणपुर। दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च अभियान के दौरान, सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, जिनमें दो महिला नक्सली भी शामिल हैं। ये मुठभेड़ 4 जनवरी 2025 से जारी है, जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर, बस्तर और कोंडागांव के डीआरजी और एसटीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन लॉन्च किया था।
अब तक की जानकारी के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के पीएलजीए प्लाटून नंबर 32 के सीनियर कैडर शामिल हैं। नक्सलियों के पास से AK 47, SLR राइफल जैसे ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं। इस दौरान DRG के एक जवान भी शहीद हो गए हैं।
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ रुक-रुक कर जारी है, और इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। अब तक बरामद किए गए शवों में दो महिला नक्सली समेत कुल 5 नक्सलियों की पहचान की जा रही है।
इस ऑपरेशन का उद्देश्य नक्सली गतिविधियों पर काबू पाना और इलाके को सुरक्षित बनाना है। अभियान के पूरे होने के बाद विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी।
