Naxalite arrested: सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार

CG Fraud Case: पुलिस के हाथ लगा उच्च शिक्षा विभाग को 18 लाख रुपए का चूना लगाने वाले बाबू
Naxalite arrested: कांकेर। जिले के चिंतागुफा इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई की. संयुक्त सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि इस सामग्री का इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात में किया जाना था. गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है और कई अहम खुलासे की संभावना है.
ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताया है. लगातार हो रही कार्रवाई से नक्सलियों की पकड़ कमजोर होती दिख रही है. पुलिस ने इलाके में अभियान तेज करने का ऐलान किया है. आम लोगों से सतर्क रहने और सूचना देने की अपील की गई है. सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सली गतिविधियों को जड़ से खत्म करने तक अभियान जारी रहेगा.