CG BREAKING : नक्सली उत्पात ! ग्रामीण की हत्या… इलाके में खलबली

CG BREAKING : Naxal violence! Villager murdered… chaos in the area
कांकेर। बस्तर अंचल में नक्सली गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई हैं। कांकेर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण मनेश नरेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद नक्सलियों ने मौके पर बैनर लगाकर जिम्मेदारी ली और बिनागुंडा सरपंच समेत कई ग्रामीणों को धमकी दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों ने नरेटी पर पुलिस को सहयोग करने का आरोप लगाकर मौत के घाट उतार दिया। बैनर में साफ लिखा गया कि जो भी पुलिस का साथ देगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब इलाके में सुरक्षा बलों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। बता दें कि पिछले एक साल में इसी इलाके में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था।
कोण्डागांव में मिली बड़ी सफलता –
इधर पड़ोसी जिले कोण्डागांव में नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां 4 सक्रिय नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिन पर कुल 22 लाख रुपए का इनाम था। इनमें एक नक्सली संगठन का डॉक्टर भी था, जो घायल साथियों का इलाज करता था। सभी ने पुलिस अधीक्षक (SP) के सामने हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह सरेंडर सरकार की पुनर्वास नीति और सुरक्षा बलों के लगातार दबाव का नतीजा है।
बीजापुर में भी नृशंस हत्या –
गौरतलब है कि हाल ही में 20 जुलाई को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों कवासी जोगा और मंगलू कुरसम की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। इस साल अब तक बस्तर संभाग में नक्सली हिंसा में 28 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञ मानते हैं कि दबाव में आए नक्सली अपनी उपस्थिति जताने और ग्रामीणों में डर कायम रखने के लिए ऐसी हत्याएं कर रहे हैं।