Trending Nowशहर एवं राज्य

NAXAL SEARCH OPERATION : नक्सली साजिश नाकाम, जंगल से भारी मात्रा में बम और सामान बरामद

NAXAL SEARCH OPERATION : Naxalite conspiracy failed, huge amount of bombs and material recovered from the forest

धमतरी। NAXAL SEARCH OPERATION  जिले के नगरी इलाके में चलाए गए नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान पुलिस, नगरी डीआरजी और सीएएफ खल्लारी की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सर्चिंग के दौरान माओवादियों द्वारा जंगल में डंप किए गए बम और नक्सली सामान बरामद किया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पांडेय के मार्गदर्शन में डीआरजी और सीएएफ की टीम थाना खल्लारी क्षेत्र के चमेंदा और साल्हेभाट के बीच सर्चिंग पर रवाना हुई थी। शनिवार सुबह लगभग 8 बजे चमेंदा-साल्हेभाट के बीच जंगल में टीम को दो अलग-अलग स्थानों पर डंप किया गया विस्फोटक और अन्य सामग्री मिली।

NAXAL SEARCH OPERATION  बरामद सामग्री में तीन नग कुकर बम, तीन नग अमूल दूध के डिब्बे में छुपाए बम, दो नग पाइप बम, एक नग टिफिन बम, एक वॉकी-टॉकी सेट, उपचार हेतु दवाइयां, दैनिक उपयोग के बर्तन, राशन और अन्य सामान शामिल हैं। सभी सामग्री को त्रिपाल झिल्ली और नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में छुपाकर रखा गया था।

बीडीएस टीम द्वारा मौके पर ही सभी बमों को सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना खल्लारी में अज्ञात प्रतिबंधित माओवादियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 02/25 धारा 04, 05 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

NAXAL SEARCH OPERATION  पुलिस का कहना है कि यह बरामदगी नक्सलियों की किसी बड़ी साजिश को नाकाम करने में मददगार साबित हुई है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: