FAKE ENCOUNTER : नक्सली संगठन का दावा – माड क्षेत्र की मुठभेड़ झूठी, गिरफ्तार कर नेताओं की हत्या की गई

FAKE ENCOUNTER : Naxalite organization claims encounter in Mad area was fake, leaders were arrested and killed
रायपुर, 24 सितंबर। नारायणपुर जिले के माड क्षेत्र में 22 सितंबर को हुई कथित मुठभेड़ पर नक्सली संगठन ने बड़ा दावा किया है। दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह मुठभेड़ फर्जी थी और इसमें उनके दो केंद्रीय कमेटी सदस्यों कामरेड कट्टा रामचंद्रा रेड्डि और कामरेड कडारि सत्यनारायण रेड्डि को गिरफ्तार कर बाद में हत्या की गई।
संगठन ने दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए पुलिस की कार्रवाई को मनगढ़ंत और सुनियोजित बताया है। नक्सलियों का कहना है कि इन नेताओं को करीब 10 महीने पहले नई जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं।
फिलहाल, पुलिस की ओर से इस मुठभेड़ और नक्सली संगठन के आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। राज्य में बीते कुछ समय से नक्सल विरोधी अभियान तेज़ है और सुरक्षा बलों ने हाल ही में कई नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है।