
मुंबई : मुंबई ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेड़े और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पर आरोप लगाए थे, जिस पर देवेंद्र फडणवीस ने जवाब दिया.
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ये राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है. मुंबई धमाके का आरोपी शाह वली खान जेल में है. सलीम पटेल दाऊद का आदमी है. कुर्ला में करीब 3 एकड़ जमीन 20 लाख में बेची गई. अंडरवर्ल्ड से नवाब मलिक के परिवार ने ये जमीन खरीदी है. दाऊद के करीबियों से जमीन खरीदी. सवाल ये उठता है आखिर नवाब मलिक ने मुंबई धमाके के गुनहगारों से जमीन क्यों खरीदी.
उन्होंने कहा, नवाब मलिक की चार संपत्तियों का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है. उनका अंडरवर्ल्ड से रिश्ता दिखता है. उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड ने मुंबई को दहलाने की साजिश रची और उन लोगों के साथ नवाब मलिक ने लेन देन किया.
बता दें कि नवाब मलिक ने कहा था, ‘सोमवार को देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक के दामाद के घर से गांजा बरामद हुआ. देवेंद्र जी आपका निकटतम वानखेड़े (NCB अधिकारी) है, पंचनामा मंगा लीजिए. नवाब मलिक के दामाद के घर से कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, उसका पंचनामा है.