Trending Nowशहर एवं राज्य

”रायपुर में नटवरलाल गिरफ्तार”: कार किराये पर बुलवाकर ग्राहक को बेचा, फिर उसी कार को चोरी कर हुआ फरार…कार बेचकर मिले पैसों से विदेश में करता था अय्याशी.. पुलिस कर रही पूछताछ

रायपुर : राजधानी की सिविल लाइन थाने में बैठा भोला-भाला दिखने वाला ये शातिर ठग 21 साल का आरोपी प्रज्ज्वल कुर्रे है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग और चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके वारदात को अंजाम देने का तरीका अभी तक के ठगों और चोरों से बिल्कुल अलग है। वह सेल्फ रेंटड महंगी कार किराये पर बुलवाकर बेच देता था और उसके बाद कार को चोरी कर फरार हो जाता था। पुलिस ने बताया कि कुर्रे सेल्फ रेटेंड महंगी कारों को किराये पर बुलवाता था और उसकी नकली बैंक एनओसी बनाकर लोगों को बेच देता था। इससे मिले पैसों से ऐश करने के लिए वह विदेश की यात्रा पर निकल जाता था। इस काम में कुर्रे का साथ उसकी मां देती थी।पुलिस ने बताया कि पहले भी इस तरह की वारदात को अंजाम देकर कुर्रे दुबई और बैंकाक समेत कई देशों की यात्रा कर चुका है। आरोपित प्रज्ज्वल की मां लोगों को कार अपने नाम होना बताकर झांसे में लेती थी और इस तरह से ये दोनों लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं।पिछले दिनों शातिर ठग ने एक हुंडई वर्ना कार किराये पर बुलवाकर शंकर नगर निवासी युवक को बेची दी और मोटी रकम हासिल कर ली। इतना ही नही शातिर ठग ने पीड़ित को बाकायदा एनओसी समेत कार की दो चाबियां भी दीं। कार की एक चाबी उसने अपने पास बनवाकर रख ली और कुछ दिन बाद पीड़ित की दुकान के सामने से कार चोरी कर फरार हो गया।शातिर ठग प्रज्ज्वल ने शहर के करीब 10 से ज्यादा युवकों को महंगी कारें बेचकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। गौरतलब है कि पिछले दिनो महासमुंद जिले के सरायपाली थाना इलाके में गांजा परिवाहन करते पकड़ी गई एक महंगी कार के भी आरोपित ने बताया था कि उसने कुर्रे से कार खरीदी थी। फिलहाल पुलिस ने शातिर ठग और चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की वर्ना कार जब्त की है। पुलिस उससे अन्य आपराधिक घटनाओं के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: