National: 12 भाजपा विधायकों का अनिश्चितकालीन निलंबन रद्द, SC ने बताया- ‘असंवैधानिक’

Date:

ई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा के 12 बीजेपी विधायकों के अनिश्चितकालीन निलंबन को “असंवैधानिक और मनमाना” बताते हुए रद्द कर दिया है। SC ने माना है कि निलंबन केवल जुलाई 2021 में चल रहे मानसून सत्र के लिए हो सकता है।

जुलाई 2021 में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष भास्कर जाधव ने सदन में हंगामे के बीच अनियंत्रित व्यवहार के लिए 12 भाजपा विधायकों को एक साल के लिए निलंबित कर दिया था।

भाजपा के 12 निलंबित विधायक संजय कुटे, आशीष शेलार, अभिमन्यु पवार, गिरीश महाजन, अतुल भटकलकर, पराग अलावनी, हरीश पिंपले, राम सतपुते, विजय कुमार रावल, योगेश सागर, नारायण कुचे और कीर्तिकुमार बांगड़िया थे।

स्पीकर जाधव ने तब समझाया था कि जब सदन स्थगित कर दिया गया था, तो विपक्षी नेता उनके केबिन में गए और विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल के सामने उन्हें गाली दी।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि निलंबन पूरी तरह से असंवैधानिक था और कृत्रिम बहुमत बनाने के लिए शक्ति का घोर दुरुपयोग था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related