National Herald Case : ‘राहुल मेरे पिता पर आरोप नहीं लगा सकते…’, मोतीलाल वोरा के बेटे ने क्यों कहा?, इधर बीजेपी ने माना कबूलनामा

Date:

‘Rahul can’t accuse my father…’, why did Motilal Vora’s son say?, Here BJP accepted

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नेशनल हेरॉल्ड मामले में तीन दिन की पूछताछ हो चुकी है. कल फिर उन्हें पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया है, ये अलग बात है कि उन्होंने सोमवार तक का समय मांगा है. अभी तक राहुल से कई तरह के सवाल पूछे जा चुके हैं, कई लेनदेन के दस्तावेज भी दिखाए गए हैं.

ऐसी ही एक लेनदेन वाली डील को लेकर राहुल ने ईडी को बड़ी बात बताई है. सूत्रों के मुताबिक राहुल ने ईडी पूछताछ में कहा है कि AJL और यंग इंडिया के बीच हुई लेनदेन की तमाम ट्रांजेक्शन कांग्रेस के स्वर्गीय नेता मोतीलाल वोरा देखते थे.

बीजेपी क्यों बोली- ये राहुल का कबूलनामा

पूछताछ के दौरान उन्होंने क्योंकि मोतीलाल वोरा का नाम ले लिया है, ऐसे में बीजेपी इसे भी एक बड़ा कबूलनामा मान रही है. MP बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि देश के अंदर इतने बड़े दल के नेता द्वारा स्वीकारोक्ति देना कि ये  हुआ है…..हमने नहीं किया मोतीलाल वोरा ने किया… यह स्पष्ट करता है कि जो आरोप आपके ऊपर लगे हैं, ईडी ने जिन आरोपों पर आप से पूछताछ की है, वो सही हैं. बीजेपी नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि एक समय वोरा कांग्रेस के ही सिपहसालार थे, ऐसे में पूछताछ के दौरान उनका नाम लेकर राहुल गांधी ने आरोपों पर अपनी स्वीकारोक्ति दी है.

मोतीलाल वोरा के बेटे ने क्या सफाई दी?

वैसे जब ईडी ने पवन बंसल से पूछताछ की थी, तब उन्होंने भी साफ कर दिया था कि डील किसी एक शख्स ने नहीं की. वोरा सभी लेनदेन के लिए जिम्मेदार थे. उनकी यंग इंडिया में 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी. अब बीजेपी तो राहुल गांधी पर ये आरोप लगा रही है, लेकिन मोतीलाल वोरा के बेटे अरुण वोरा इन तमाम बातों को निराधार मान रहे हैं. उनका कहना है कि ये सभी आरोप तथ्यहीन हैं, वैसे भी ईडी पूछताछ की जानकारी पब्लिक डोमेन में नहीं आ सकती है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि राहुल गांधी उनके पिता को लेकर ऐसे आरोप नहीं लगा सकते हैं. उन्हें पूरा विश्वास है कि इस मामले में राहुल गांधी जीतकर बाहर आएंगे.

Dotex कंपनी ने राहुल को फंसाया

यहां ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान उस Dotex कंपनी का भी जिक्र किया गया है जिसने साल 2010 में यंग इंडिया को एक करोड़ रुपये दिए थे. उस कंपनी की वजह से भी राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ी हुई है. शुक्रवार को उन्हें फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन वे सवाल जवाब को सोमवार तक के लिए पोस्पोन करना चाहते हैं. ईडी ने उनकी मांग पर कोई जवाब नहीं दिया है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related