chhattisagrhTrending Now

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने केंद्रीय विद्यालय क में नशा मुक्त भारत के अंतर्गत कला प्रतियोगिता का किया आयोजन

रायपुर | पीएम केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रायपुर में आज दिनांक 25 जून 2024 को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आंचलिक इकाई रायपुर द्वारा “नशा मुक्त भारत” विषय पर जागरूकता और नशे से दूर रहने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर विद्यार्थियों के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बढ़-चढ़कर नई अपेक्षाओं के अनुरूप अपनी कला की प्रस्तुति कर तरह तरह के चित्र बनाये गए |

कार्यक्रम के सफल आयोजन में रविशंकर जोशी सहायक निदेशक, अनिल कुमार अधीक्षक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अन्य अधिकारी गण तथा केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य सुजीत सक्सेना विशेष रूप से उपस्थित होकर नशा मुक्ति एवं नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में विद्यार्थियों एवं युवा पीढ़ी का मार्गदर्शन किया | सभी उपस्थित सदस्यों को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलाया गया | कार्यक्रम में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया जिनमें प्रथम स्थान जिया सिंह बारहवीं अ, द्वितीय अविका सिंह बारहवी द, तृतीय स्थान यशश्वी चौधरी बारहवीं स ने प्राप्त किया | जीवन को हाँ , नशे को ना करने की विशेष प्रेरणा इस अवसर पर दी गई |

Share This: