CG BREAKING : Security forces demolish Naxalite memorial in Abujhmad
नारायणपुर। अबूझमाड़ इलाके में मंगलवार सुबह एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने डोडीमरका में नक्सलियों द्वारा बनाए गए स्मारक को ध्वस्त कर दिया। यह स्मारक महाराष्ट्र बॉर्डर के धोबे लंका क्षेत्र में कामरेड अनिल दादा, अजित दादा और वारुना दादा की याद में बनाया गया था।
जानकारी के अनुसार अबूझमाड़ के अंदरूनी इलाकों में कई नक्सली स्मारक चिन्हित कर हटाए जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में सुरक्षाबलों ने सैकड़ों नक्सली स्मारकों को ध्वस्त किया है और अभियान अब अंतिम चरण में है।
सुरक्षाबलों के साथ-साथ इलाके में नए पुलिस कैंप भी तेजी से स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि नक्सलियों की अंतिम पकड़ तोड़ी जा सके और इलाके में कानून-व्यवस्था को स्थिर किया जा सके।
