Trending Nowशहर एवं राज्य

नंदकुमार साय का बड़ा बयान चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

रायपुर बीजेपी से कांग्रेस में आए नेता नंदकुमार साय Leader Nandkumar Sai  का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सर्व आदिवासी समाज विस चुनाव लड़ेगी। आदिवासी समाज छग का सबसे बड़ा समाज है। यह राजनीतिक दलों के लिए बड़ा विषय है। सर्व आदिवासी समाज की सक्रियता भी देखनी होगी। चुनाव लड़ सकते हैं रिजल्ट लगाना कठिन है।

Share This: