नंद कुमार साय ने मनसुख मांडविया को गले लगाया, रायपुर एयरपोर्ट में मिले दोनों

Date:

रायपुर। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट उस वक्त सबकी निगाहें ठहर गई जब कांग्रेस और भाजपा के दो दिग्गज नेता आपस में गले लगकर ठहाके मार रहे थे. ये नजारा देखने लायक रहा. दरअसल, औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष नंद कुमार साय की मुलाकात आज केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ भाजपा सह प्रभारी मनसुख मांडविया से हुई. दोनों ने गले मिलकर एक दूसरे का हाल-चाल जाना.इस दौरान मनसुख मांडविया ने कहा कि काफी दिन बाद मुलाकात हुई है. जब भी छत्तीसगढ़ दौरे पर आता हूं आपके बारे में जिक्र करते हैं, ढूंढते हैं आपको, मिलेंगे और. मनसुख मांडविया के मुलाकात को लेकर नंद कुमार साय ने कहा कि हमारे बहुत पुराने मित्र हैं. जब हम पार्लियामेंट में थे.  तब साथ-साथ लड़ते थे. अभी वह मंत्री हैं, मंत्री नहीं भी थे तो हम लोग हाउस में बराबर रहते थे, उपस्थित रहते थे, आज कम हो गया है. हमारे जमाने में पार्लियामेंट कई कई घंटे तक चलता था. बजट सत्र इस बार तो हर 4 दिन में बदल जा रहा है. नए लोगों को हम लोग प्रशिक्षण देते थे, बोलना क्या है, प्रश्न कैसे करना चाहिए, यह सब बातों की चर्चा भी करते थे. कभी हफ्ता भर, दो हफ्ते का लगातार चलता था. उस समय के साथी हैं, मिलकर अच्छा लगता है. जीवन में उतार-चढ़ाव रहता है, कभी-कभी अच्छी स्थिति में रहते हैं, जीवन का सफर है. कुछ बातें होती हैं. वह पार्लियामेंट में हैं, हम छत्तीसगढ़ में आ गए, वह बीजेपी में, हम कांग्रेस में आ गए. यह सफर चलता रहता है. विचार तो स्थाई रहता है. वह किसी दलों के साथ ऊपर नीचे परिवर्तित नहीं होता है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related