Trending Nowशहर एवं राज्य

CG CHILD SUICIDE CASE : 10 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत! बुआ के घर आया था घूमने, पोर्च में फांसी से लटका मिला शव

CG CHILD SUICIDE CASE : Suspicious death of a 10-year-old child! He had come to his aunt’s house for a visit, his body was found hanging in the porch

बिलासपुर। CG CHILD SUICIDE CASE जिले के गोविंद नगर, सिरगिट्टी में 10 साल के मासूम विवेक पैकरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने सनसनी फैला दी है। चौथी कक्षा में पढ़ने वाला विवेक गर्मी की छुट्टियों में बुआ के घर घूमने आया था, लेकिन शनिवार दोपहर उसका शव घर के पोर्च में फांसी से लटका मिला। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

CG CHILD SUICIDE CASE कैसे हुई रहस्यमयी मौत?

बेलगहना दालसागर निवासी मनमोहन सिंह पैकरा का बेटा विवेक अपनी बुआ तूल कुंवर पैकरा के घर आया हुआ था। घटना के वक्त बुआ घर पर नहीं थीं और विवेक अकेला था। दोपहर करीब 1 बजे सफाईकर्मियों ने मकान के पोर्च में उसे फांसी पर लटका देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

CG CHILD SUICIDE CASE आत्महत्या या साजिश? उठ रहे कई सवाल

मामले को रहस्यमय बनाने वाले कुछ अहम पहलू सामने आए हैं —

– क्या 10 साल का बच्चा खुद से फांसी लगा सकता है?
– घटना के वक्त कोई घर पर मौजूद नहीं था, तो आखिर क्या हुआ?
– मकान में सीसीटीवी कैमरे थे, लेकिन वे सिर्फ रात में चालू किए जाते थे!

CG CHILD SUICIDE CASE पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

CG CHILD SUICIDE CASE परिवार में मचा कोहराम

इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि 10 साल का मासूम खुद से ऐसा कदम कैसे उठा सकता है।

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलहाल, इलाके में मातम पसरा हुआ है और लोग इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: