कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आज अपने नगर पालिका टीम के साथ हाईटेक बस स्टैण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को हाईटेक बस स्टैण्ड की रख-रखाव एवं संचालन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने बताया कि नगरवासियों का 8 वर्ष का लंबा इंतज़ार अब समाप्त होने जा रहा है क्योंकि पुराना बस स्टैण्ड अब नए हाईटेक बस स्टैण्ड में स्थानांतरित किये जाने की तैयार की जा रही है। उन्होनें बताया कि छतीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन में कवर्धा नगर पालिका की टीम तत्परता से कार्य कर रही है उनके निर्देशानुसार हो रहे विकास कार्य में घोठिया रोड सड़क मार्ग का कार्य अब अंतिम चरण में है और जल्द ही सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होनें उपस्थित अधिकारियों को कहा कि बस ऑपरेटरों व बस मालिकों से चर्चा कर दिसंबर माह के अंत तक नए बस स्टैण्ड को प्रारंभ करने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें। इसी तरह यह भी निर्देश दिया कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय पर पूरी की जाए। उन्होने कहा कि नगर पालिका कवर्धा का उद्देश्य है कि नागरिकों को शीघ्र ही एक आधुनिक, स्वच्छ और सुविधाजनक बस स्टैण्ड की सौगात मिले। 8 वर्ष पहले बनकर तैयार हुआ हाईटेक बस स्टैण्ड अब जल्द ही प्रारंभ होगा जिससे हमारे कवर्धा नगर की पहचान बढेगी।
*निरीक्षण के दौरान देखी व्यवस्था*
नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने हाईटेक बस स्टैण्ड की चारो तरफ घुम घुमकर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होनंे बस स्टैण्ड परिसर के अंदर समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने तथा बस स्टैण्ड के बाहर गार्डन को व्यवस्थित कर पूरे क्षेत्र को आकर्षक बनाया जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। बस स्टैण्ड चालू करने के पूर्व संपूर्ण परिसर की नियमित सफाई और रखरखाव किया जावे ताकि बस स्टैण्ड का वातावरण स्वच्छ और सुंदर बना रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि परिसर में खड़े पुराने एवं कण्डम वाहनों को तत्काल हटाया जाए। जिससे बस संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा न आए।
*पेयजल के साथ मूलभूत सुविधाओं में भी फोकस*
हाईटेक बस स्टैण्ड को चालू करने से पूर्व पेयजल व्यवस्था, शौचालय, प्रतीक्षालय और प्रकाश व्यवस्था जैसी यात्री सुविधाएँ पूर्ण रूप से चालू हो जाये। मूलभूत सुविधा के लिए यात्रियों को भटकना ना पड़े इसका भी पूर्ण ध्यान रखे। नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के मंशानुरूप हाईटेक बस स्टैण्ड को दिसंबर माह तक प्रारंभ किया जाना है उन्होनें कहा कि अब रायपुर नाका चौक से घोठिया मार्ग होते हुए हाईटेक बस स्टैण्ड तक का सड़क मार्ग अब अंतिम चरण में है जिससे ध्यान में रखते हुए अब शहर बढ़ती आबादी व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से रखे जाने हेतु बस स्टैण्ड को प्रारंभ किया जाना है। निरीक्षण अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ पार्षद योगेश चंद्रवंशी, दीपक सिन्हा, कार्यपालन अभियंता दिनेश कुमार नेताम, उप अभियंता शिवकुमार गर्ग, जल प्रदाय प्रभारी चंद्रिका सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।
