Municipal body elections: नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र तैयार, इस तारीख को होगा जारी

Date:

Municipal body elections: रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा कांग्रेस से हर मामले में आगे चल रही है चाहे वो प्रत्याशी के ऐलान, रणनीति या फिर घोषणा पत्र की बात हो. बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र तैयार कर लिया है और 3 फरवरी को दोपहर 12 बजे जनता के सामने जारी करेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव समेत कई मंत्री और अन्य विधायक भी शामिल होंगे.

बीजेपी के घोषणा पत्र को अंतिम स्वरूप देने के लिए भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. यह बैठक घोषणा पत्र समिति के प्रमुख अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और पार्टी संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए.

बैठक के दौरान अमर अग्रवाल ने कहा कि आज घोषणा पत्र को अंतिम रूप दिया गया. घोषणा पत्र में पार्टी के नेताओं और जनता के सुझाव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. घोषणा पत्र में जनता से जुड़े सारे मुद्दे शामिल रहेंगे जो क्षेत्र के विकास को गति देगा. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के विज़न 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को भी विशेष ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र को बनाया गया है जो इस अध्याय को बढ़ाने का काम करेगा.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related