CG BREAKING: 17,000 quintals of paddy missing from rice mill, mill sealed
मुंगेली। जिले के सरगांव स्थित गणेश मिनरल्स राइस मिल में धान भंडारण और उठाव को लेकर बड़ी अनियमितता सामने आई है। जिला प्रशासन की संयुक्त जांच में 44,438 कट्टी यानी करीब 17,775 क्विंटल धान कम पाया गया। जांच के बाद मिल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
राजस्व, खाद्य और सहकारिता विभाग के संयुक्त दल ने मिल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जांच में मिल के मैनेजर और कर्मचारियों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अधिकारियों का कहना है कि यह सामान्य त्रुटि नहीं बल्कि बड़े पैमाने की हेराफेरी हो सकती है। कम पाए गए धान की अनुमानित कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपये है।
जांच के दौरान यह भी पता चला कि मिल में सीसीटीवी रिकॉर्डिंग का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं था और कर्मचारियों ने जांच दल के आने पर कैमरे बंद कर दिए। मौके पर ही डीवीआर जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया।
