Trending Nowदेश दुनिया

Munaadi Big Breaking- कबाड़ गोदाम में भीषण आग, 11 मजदूरों की मौत की खबर, मारने वाले सभी बिहारी, सरकार ने की 5 लाख मुआवजे की घोषणा, पढ़िए पूरी खबर

डेस्क मुनादी।। एक कबाड़ गोदाम में आग लगने से वहां काम कर रहे 11 मजदूरों की मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि हैदराबाद के भोईगुड़ा स्थित एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई है जिसमें 11 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जाता है कि मरने वाले सभी मजदूर बिहार प्रान्त के रहने वाले हैं और यहां कबाड़ गोदाम में रहकर काम करते थे।

 

हैदराबाद डीसीपी सेंट्रल जोन ने बताया कि सभी 11 शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। तेलंगाना के सीएम केसी राव ने आग में बिहार के श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मुख्य सचिव को घटना में मारे गए श्रमिकों के शवों को वापस लाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

 

पुलिस के मुताबिक कबाड़ गोदाम की पहली मंजिल पर 12 मजदूर सो रहे थे। अचानक भूतल पर आग लग गई। मजदूरों के बाहर निकलने का एकमात्र रास्ता भूतल में कबाड़ की दुकान के माध्यम से था जिसका शटर बंद था। आज सुबह आठ बजे तक 11 शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक मजदूर जो भागने में सफल रहा, उसे अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार फायर कंट्रोल रूम को तड़के करीब तीन बजे अलर्ट मिला और नौ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने के लिए तीन घंटे से अधिक समय तक काम किया।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: