रेल मंत्री से इस्तीफा मांगने वाले विपक्षियों को सांसद गोमती ने दिखाया आईना

Date:

रायगढ़  बालासोर रेल दुर्घटना मामले में विपक्ष द्वारा रेल मंत्री का इस्तीफा मांगे जाने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए सांसद गोमती साय ने दुर्घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा घटना दुखद है, लेकिन विपक्ष इस मामले को लेकर ओछी राजनीति कर रही है।

सांसद गोमती साय ने रेल दुर्घटना के आंकड़े मीडिया से साझा करते हुए कहा यूपीए के आखिरी 9 साल में 1,477 रेल हादसे हुए। वहीं मोदी सरकार के 9 वर्ष के दौरान ये आंकड़े पचास प्रतिशत से घटकर 638 हो गए।

सबसे बड़ी बात यह है कि आजादी के सत्तर सालो में जो काम नहीं हुए वह मोदी सरकार ने कर दिखाए। देश में मौजूद सभी मानव रहित रेलवे क्रासिंग खत्म किए गए। यूपीए सरकार के 2005-06 से 2013-14 के

आखिरी 9 सालो में 1,477 रेल दुर्घटनाओ में 2,217 लोगों की जान गई थी। वहीं मोदी सरकार के दौरान 2014-15 से 2022-23 तक 9 साल मे 638 रेल हादसो में 781 लोगो की मौत हुई है। 2014-22 के बीच सालाना 676 लेवल क्रासिंग बंद किए, जबकि यूपीए सरकार ने हर साल 199 ही खत्म किए थे।

2014-2022 के बीच हर साल 1,225 रेलवे ओवरब्रिज और अंडरब्रिज बने, जबकि यूपीए के 2009-2014 तक के कार्यकाल के हर साल बनने वाले 763 बने, जो यूपीए के मुकाबले 61% ज्यादा हैं। रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य 33% से बढ़ाकर 90% हुआ। 2014 से पहले देश मे 33% रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन हुआ था, मोदी सरकार के 2014 से बाद से 2023 तक 37,011 किमी का इलेक्ट्रिफिकेशन किया। देश के 90 प्रतिशत रेलमार्ग इलेक्ट्रिक हो चुके हैं। नई रेल लाइन बिछाने का कार्य भी तेज गति से जारी है।

मोदी सरकार के दौरान 37 हजार किमी नई पटरियां बिछाई गईं। 2022-23 में 5,227 किमी में नया रेलवे ट्रैक बनाया है। मोदी सरकार ने सालाना 3,716 किमी हिसाब से 10 साल में 37,159 किमी रेल पटरियां बिछाईं। वहीं यूपीए में नई पटरी बिछाने का आंकड़ा प्रति वर्ष 2,885 किमी ही था।

सिग्नल सिस्टम में भी बढ़ोतरी हुई। 98% स्टेशन मॉर्डन सिग्नल सिस्टम से जुड़े। मोदी सरकार ने 31 मार्च 2023 तक भारतीय रेलवे के बोर्डगेज रुट के 6,506 स्टेशन में से 6,396 स्टेशनों को पैनल इंटरलॉकिंग, रुट रिले इंटरलॉकिंग और इलेक्ट्रिक से जोड़ दिया है। गोमती साय में कहा मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे एतिहासिक कार्यों को देख विपक्ष बौखला गया है और विधवा विलाप कर रहा है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Avinash Pandey murder case: अविनाश पांडेय हत्या मामला,  हाईकोर्ट ने सभी आरोपियों को किया बरी 

Avinash Pandey murder case: बिलासपुर। महासमुंद जिले के बहुचर्चित...

CG BREAKING: आईजी डांगी का पलटवार, महिला के खिलाफ दर्ज की ब्लैकमेलिंग की शिकायत

CG BREAKING: रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईजी...

अमेरिकी सेना में सिखों और मुस्लिमों पर नई पाबंदी! पेंटागन का फरमान – दाढ़ी कटवाएं, बाल छोटा रखें

वॉशिंगटन।अमेरिकी रक्षा मंत्रालय (पेंटागन) ने सेना में अनुशासन और...

CRICKET NEWS: एडिलेड में 17 साल बाद टूटा भारत का किला, ऑस्ट्रेलिया ने जीती वनडे सीरीज़

CRICKET NEWS: एडिलेड। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ...