CG BREAKING: रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आईजी रतनलाल डांगी पर 15 अक्टूबर 2025 को एक महिला ने शारीरिक, मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। महिला ने पुलिस मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
इसके बाद आईजी डांगी ने भी पलटवार करते हुए उसी महिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई है। डांगी ने कहा कि यह पूरी साज़िश उन्हें बदनाम करने के लिए रची गई है।
इस मामले की जांच के लिए राज्य पुलिस ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित की है, जो मामले की निष्पक्ष जांच करेगी।
