MP Board Result 2025 OUT: नई दिल्ली। मध्य प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भाग लेने वाले 16.60 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से आज यानी 6 मई 2025 सुबह 10 बजे रिजल्ट जारी कर दिया गया है। MP Board 10th 12th Result 2025 राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित किया गया है।
अब स्टूडेंट्स स्टूडेंट्स वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर दर्ज करना होगा। परिणाम जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी गई है। जिन छात्रों ने टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई है उनको राज्य सरकार की ओर से स्कूटी, लैपटॉप और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।
एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें-
https://result.mponline.gov.in/

