MNREGA RAHUL GANDHI ATTACK : Rahul Gandhi said – ‘One man show’ in the country, only 2-3 billionaires will benefit
नई दिल्ली। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का नाम बदलने और उसे कमजोर किए जाने के मुद्दे पर शनिवार को कांग्रेस पार्टी की अहम बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, शशि थरूर समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने कैबिनेट से पूछे बिना और किसी तरह का अध्ययन किए बिना मनरेगा को खत्म करने जैसा फैसला लिया। उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि देश में ‘वन मैन शो’ चल रहा है और इसका पूरा फायदा सिर्फ दो-तीन अरबपतियों को मिल रहा है।
‘मनरेगा सिर्फ योजना नहीं, अधिकार आधारित अवधारणा’
राहुल गांधी ने कहा कि मनरेगा कोई साधारण सरकारी योजना नहीं थी, बल्कि यह अधिकार आधारित अवधारणा थी। इसके जरिए करोड़ों गरीबों को न्यूनतम मजदूरी मिलती थी और पंचायती राज व्यवस्था को आर्थिक व राजनीतिक मजबूती मिलती थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार अधिकारों के विचार और संघीय ढांचे पर हमला कर रही है। राज्यों से फंड छीना जा रहा है, सत्ता और वित्तीय संसाधनों का केंद्रीकरण किया जा रहा है, जिसका सीधा नुकसान गरीब जनता और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को होगा।
‘बिना कैबिनेट मंजूरी लिया गया फैसला’
राहुल गांधी ने कहा, “मुझे बताया गया है कि यह फैसला सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय से लिया गया, कैबिनेट से बिना पूछे। यह गरीबों और राज्यों पर वैसा ही विनाशकारी हमला है जैसा नोटबंदी के समय किया गया था।”
उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करेगी और इसके खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। साथ ही दावा किया कि पूरा विपक्ष इस मुद्दे पर एकजुट होगा।
‘5 जनवरी से देशव्यापी आंदोलन’
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि CWC बैठक में यह फैसला लिया गया है कि मनरेगा को केंद्र में रखकर देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। खरगे ने ऐलान किया कि कांग्रेस 5 जनवरी से ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ शुरू करेगी।
उन्होंने कहा, “मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि संविधान द्वारा दिया गया काम का अधिकार है। हम हर कीमत पर मनरेगा की रक्षा करेंगे और गांधी जी का नाम हटाने की किसी भी साजिश का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करेंगे।”
