Trending Nowदेश दुनिया

ट्रेन के अंदर चड्डी-बनियान में घूम रहे थे विधायक, यात्रियों ने किया विरोध तो दी गोली मारने की धमकी…जानिए फिर क्या हुआ…

पटना: अपनी बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बिहार के सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। विधायक की तस्वीर सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है। जिसमें वो ट्रेन के अंदर कपड़े उतारकर चड्ढी-बनियान में घूमते नजर आ रहे है। उनकी इस हरकत पर जब सहयात्री ने आपत्ति जताई तो आरोप है कि विधायक ने उन्हें देख लेने और गोली मारने की धमकी दी। बता दें कि विधायक चलती ट्रेन में खूब हंगामा किया। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने यात्रियों के साथ अभद्र व्यवहार किया।जानकारी के अनुसार, गोपाल मंडल पटना-दिल्ली तेजस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे। आरोप है कि ट्रेन के अंदर अंडरवियर और गंजी पहनकर घूमने पर जब यात्री ने उन्हें टोका तो उन्होंने उसके साथ गाली-गलौच की और गोली मारने की धमकी दी। सहयात्री प्रहलाद पासवान ने विधायक से कहा कि ट्रेन में महिलाएं भी हैं, आप जनप्रतिनिधि हैं, आप इस तरह नहीं कर सकते तो गुस्से में मंडल ने उन्हें देख लेने की धमकी दी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: