रायपुर। राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत कन्याकुमारी के अगस्तीस्वरम् से शुरू हो गई है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी अनेकों जगहों पर महिला एक्टिविस्ट, दलित एक्टिविस्ट, बुद्धजीवी एवं सामाजिक संस्थाओं से सीधे संवाद कर रहे हैं। यह यात्रा लगभग 3570 कि.मी. तक चलेगी। इस यात्रा में देश भर के नेता एवं कार्यकर्ता तो शामिल हो ही रहे हैं। छत्तीसगढ़ से भी कई कार्यकर्ता इसमें शामिल होने के लिए गए हुए हैं। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव जितेन्द्र सिंह अलवर के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं रायपुर दक्षिण विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी शामिल हुए।