MIRZAPUR TRAIN ACCIDENT BREAKING : Second train accident, many devotees killed after being hit by a train
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 6 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, सभी मृतक कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए थे। ये श्रद्धालु चोपन पैसेंजर ट्रेन से उतरने के बाद गलत दिशा से प्लेटफॉर्म पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी दूसरी ओर से तेज रफ्तार कालका एक्सप्रेस आ गई और हादसा हो गया।
घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गई। मौके पर रेलवे अधिकारी और पुलिस बल पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गए। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को घायलों को हरसंभव मदद और शीघ्र राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
छत्तीसगढ़ में भी हुआ था बड़ा ट्रेन हादसा
गौरतलब है कि बीते दिन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी एक भीषण रेल हादसा हुआ था। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास एक पैसेंजर ट्रेन मालगाड़ी से टकरा गई थी, जिसमें 11 लोगों की मौत और 20 घायल हो गए थे। हादसे की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख और घायलों को ₹50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।
रेल सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं – आखिर कब थमेगी पटरी पर मौतों की रफ्तार?
