मंत्री की फिसली जुबान, सरकार की तारीफ करते बहन-बेटियों पर बोल गए कुछ ऐसा…अब हो रही चर्चा
उत्तर प्रदेश। सरकार में राजस्व राज्यमंत्री और मैनपुरी जिले के प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान शनिवार को योगी 2.0 सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने जिला पहुंचे। यहां वह सरकार की बड़ाई करते समय उनकी जुबान फिसल गई और मंत्री जी ने बहन बेटियों के लिये कुछ ऐसा बोल दिया जो अब चर्चा में है।
दरअसल, शनिवार को राज्यमंत्री अनूप प्रधान मैनपुरी में योगी सरकार की उलब्धियां गिनाते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज से छह वर्ष पहले प्रदेश में कानून व्यनस्था की हालत बड़ी खराब थी। जब से योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं, तब से प्रदेश में “बहन बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं”। मंत्री जी ने इतना कहा ही था कि उनके साथ मंच पर बैठे अन्य नेता बड़े असहज हो गए। अब मंत्री जी का यह बयान चर्चा में बना हुआ है।