मंत्री लखमा 16 को करेंगे संभागस्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ

Date:

जगदलपुर  दो दिवसीय संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ उद्योग एवं वाणिज्यकर मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा 16 दिसंबर को सुबह 10 बजे कुम्हरावंड स्थित शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय परिसर में किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद  दीपक बैज करेंगे तथा विशिष्टि अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद  फुलोदेवी नेताम तथा कांकेर सांसद  मोहन मंडावी उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन और  शिशुपाल सोरी बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संतराम नेताम और विक्रम शाह मंडावी, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम, भानुप्रतापपुर विधायक  सावित्री मंडावी, क्रेडा अध्यक्ष मिथिलेश स्वर्णकार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एमआर निषाद, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष  राजीव शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष  वेदवती कश्यप, महापौर मती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम का समापन शनिवार 17 दिसंबर को शाम चार बजे इसी परिसर में किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related