Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : इस तारीख को बंद रहेगी मदिरा दुकान, कड़ाई से नियम पालन के निर्देश ..

CG BIG NEWS: Liquor shop will remain closed on this date, instructions to strictly follow the rules ..

बिलासपुर। गुरू घासीदास जयंती के मद्देनजर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. न्यायधानी में शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. 18 दिसम्बर को जिले की शराब दुकानें नहीं खुलेंगी.

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सौरभ कुमार ने आदेश जारी किया है. आबकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को बंद का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही आदेश का उल्लंघन किए जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: