Trending Nowशहर एवं राज्य

मंत्री भगत ने अंबिकापुर एयरपोर्ट के रनवे के कार्य का किया निरीक्षण

अंबिकापुर। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मंगलवार को दरिमा में मां महामाया एयरपोर्ट के रन-वे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री भगत ने कहा कि निर्माण अपने अंतिम चरण में है, शीघ्र ही यह रन-वे कार्यशील हो जाएगा। श्री भगत ने कहा कि वो समय शीघ्र ही आनेवाला है जिसकी प्रतीक्षा सिर्फ सरगुजा क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेशवासियों को है। इस एयरपोर्ट के क्रियाशील होते ही छत्तीसगढ़ के नाम एक और उपलब्धि जुड़ जाएगी। प्रदेश के विकास को नया आयाम मिलेगा।

Share This: