‘बचपन का प्यार’ गाकर मचाई धूम, बादशाह से मिलकर आए सहदेव के साथ सेल्फी लेने की होड़
सुकमा : फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक गाने ने धूम मचाई है. गाने के बोल हैं ‘सोनू मेरी डार्लिंग, बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे.’ जिस बच्चे ने इसे गाया है, अब लोग उससे मिलने के बेताब हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के उरमपाल गांव के रहने वाले सहदेव दिरदो 2 साल पहले गाए अपने इस गाने की वजह से चर्चा में हैं. बॉलीवुड सिंगर बादशाह से मुलाकात के बाद जब वे सुकमा वापस लौटे तो लोगों की भीड़ उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ी.
सहदेव दिरदो के इस गाने को दिग्गज सितारे भी शेयर कर रहे हैं. जब वे बॉलीवुड सिंगर बादशाह से मुलाकात कर सुकमा लौटे तो सुकमा बस स्टेंड चौक में आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वगत किया गया. सहदेव के स्वगत में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू, उपाध्यक्ष समेत जिले के गई दिग्गज स्वागत में पहुंच गए.
अपनी गायकी से रातों रात सोशल मिडिया पर ट्रेंड होने वाले सहदेव ने सुपरस्टार सिंगर बादशाह तक को अपना मुरीद बना लिया. सहदेव ने उनके बुलावे पर दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात भी की. रायपुर आने पर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लकमा ने उनका स्वागत किया. जिला प्रशासन भी बच्चे के स्वागत के लिए उमड़ पड़ा.