श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में 1.17 करोड़ के चिकित्सा उपकरणों का हुआ लोकार्पण
रोटरी रायपुर ग्रेटर क्लब के सहयोग से हुआ संभव
रायपुर। रोटरी रायपुर ग्रेटर क्लब के सहयोग से श्री सत्यसाईं संजीवनी अस्पताल नवा रायपुर को उपलब्ध कराए गए 1.17 करोड़ की लागत के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और फर्नीचरों का लोकार्पण किया गया है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक व संगीतकार कुणाल गांजावाला मौजूद थे। क्रिकेटर पद्मभूषण सुनील गावस्कर आनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े।पिछले 10 वर्षों से रोटरी रायपुर ग्रेटर क्लब श्री सत्य साई अस्पताल, अटल नगर, नया रायपुर में अपना सहयोग प्रदान कर रहे है जहाँ बच्चों के दिल की बीमारी को ठीक किया जाता है।
कार्यक्रम में मौजूद संगीतकार कुणाल गांजावाला ने श्री सत्यसाईं संजीवनी अस्पताल द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की सराहना की। इस दौरान उन्होंने इलाज से स्वस्थ हुए बच्चों व उनके पालकों का सम्मान किया। मौके पर मेफेयर रिसोर्ट के निदेशक दीप्ति रंजन पटनायक, रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील फाटक, संकल्प वरवंडकर व रोटेरियन्स काफी संख्या में मौजूद थे।
रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर के अध्यक्ष श्री संकल्प वरवंडकर ने बताया कि रायपुर ग्रेटर क्लब ने श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल में मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल ममत्व को सुसज्जित करने का बीड़ा उठाया हुआ है, और इसी संकल्प के तहत यह लोकार्पण समारोह रखा गया। रोटरी क्लब रायपुर ग्रेटर के प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री राज दुबे ने बताया कि यह हम सब पदाधिकारियों के सेवा के प्रति समर्पण और निरंतर प्रयास का फल है कि यह सुविधा अंचल को उपलब्ध करा पाये।
यह परियोजना रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर के सदस्यों और हमारे डिस्ट्रिक्ट के रोटेरियन्स के उदार योगदान और सहयोग के माध्यम से दीन दुखी लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस परियोजना से लाभान्वित लोग जीवन प्राप्त कर दिन के उजाले को देख सकने में समर्थ हो सके हैं।
इस अस्पताल के सारे जटिल अत्याधुनिक उपकरण, बिस्तर, फर्ऩीचर आदि आवश्यक सामग्री रोटरी ग्लोबल ग्रांट के माध्यम से प्रदान की गई है।क्लब के सचिव श्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि रोटरी के माध्यम से अभी तक श्री सत्य साई अस्पताल में बच्चों के दिल के आपरेशन की मशीन कैथलैब, आक्सीजन प्लांट, आपरेशन थिएटर, ब्लड बैंक आदि की सुविधा प्रदान की जा चुकी हैं।पिछले 10 वर्षों में श्री सत्य साईं संजीवनी सेंटर फॉर चाइल्ड हार्ट केयर ने 15,000 से अधिक चाइल्ड हार्ट सर्जरी की है और ओपीडी में 1,30,000 से अधिक बच्चों का उपचार और प्रबंधन निशुल्क किया है। इसके अलावा, आउटरीच शिविरों के माध्यम से 1 लाख महिलाओं और बच्चों को निशुल्क सेवा प्रदान की गई है। सभी सेवाएं पूरी तरह से नि:शुल्क और सेवा भावना से प्रदान की गईं।
वर्तमान में यह 40 बिस्तरों वाला सर्वसुविधायुक्त अस्पताल है जिसमें दो ऑपरेटिंग कमरे, नवजात आईसीयू, प्रसव पूर्व वार्ड, प्रसव कक्ष, प्रसवोत्तर वार्ड और आउट पेशेंट सुविधाएं भी हैं, जहां प्रतिदिन सैकड़ों गर्भवती महिलाओं और बच्चों की निशुल्क सेवा की जाती है।